BLOG DESIGNED BYअरुन शर्मा 'अनन्त'

मंगलवार, 17 मार्च 2015

सत्य की राह


आओ सिखा दूँ
सच झूठ बनाना
मैं कानून हूँ
सत्य अकेला
झूठ खड़ा झुंड मे
मचाये हल्ला
सत्य की राह
कठिन है डगर
सुख की छाँह
सत्य आसान
दिमागी कसरत
झूट पुराण
सत्य चीखता
बधिर न्यायलय
साक्ष्य मांगता