BLOG DESIGNED BYअरुन शर्मा 'अनन्त'

गुरुवार, 6 दिसंबर 2018

१४वाँ हाइकू दिवस ४था दिसम्बर २०१८

आदरणीय डा॰ जगदीश व्योम Jagdish Vyom जी की अध्यक्षता में 14 वें हाइकु दिवस का आयोजन कल 4 दिसम्बर को वीर सावरकर सर्वोदय बालिका विद्यालय ,कालका जी में किया गया। समारोह की संयोजिका विद्यालय प्रमुख आदरणीया नीलम जसरा जी थी। समारोह के मुख्य अतिथि आदरणीय Kamlesh Bhatt Kamal जी तथा विशिष्ट अतिथि डॉ, सारस्वत जी , ग़ज़लकार आदरणीय सुरेंद्र सिंघल जी ,तथा आ. सुरजमणि स्टेला कुजूर जी सहित वीणा मित्तल जी ,प्रदीप गर्ग जी ,आर. बी. अग्रवाल जी ,एन. के.शर्मा जी , Dr-Rekha Jain जी तथा साहित्य जगत से जुड़ी अन्य हस्तियों के साथ मुझे भी इस गौरवपूर्ण समारोह का साक्षी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर व्योम जी के मार्गदर्शन में छात्राओं के लिए एक हाइकु कार्यशाला का आयोजन ,हाइकु पुस्तकों की प्रदर्शनी के साथ ही आ. सुरजमणि स्टेला कुजूर जी के प्रथम हाइकु संग्रह "ढेंकी के बोल " का लोकार्पण भी किया गया । समारोह की कुछ झलकियों 👇

सूरज,मणि स्टेला कुजूर जी के हाइकू संग्रह "ढेंकी के बोल " का लोकार्पण