BLOG DESIGNED BYअरुन शर्मा 'अनन्त'

मंगलवार, 15 अक्तूबर 2013

जला रावण



लोग सयाने 

जलाएंगे रावण 

पर नकली 


खुश है लोग 
जल गया रावण
क्या सचमुच ..?

जला रावण 
जिन्दा है रक्तबीज 
मनाता जश्न

रावणवध 
रामराज्य स्थापित 
कभी तो होगा 




3 टिप्‍पणियां:

  1. पौलस्त्य कभी मरता नहीं , हाँ रावण जिस चरित्र का प्रतिनिधित्व करता है वह कालजयी है.भला बिन मुखड़ा दर्पण का कैसा मोल ?

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी यह रचना आज बुधवार (16-10-2013) को ब्लॉग प्रसारण : 147 पर लिंक की गई है कृपया पधारें.
    एक नजर मेरे अंगना में ...
    ''गुज़ारिश''
    सादर
    सरिता भाटिया

    जवाब देंहटाएं
  3. राम राज्य ? शायद अयोध्या दूर है | आशा के विरूद्ध आशा
    latest post महिषासुर बध (भाग २ )

    जवाब देंहटाएं