1
मेघ ले जाना,
अँसुवन की पाती
पिया के देश ।
2
चंदा ठहर
बसा लूँ अँखियों मे
पिया की छवि ।
3
पी का संदेशा
सुना गए बदरा
झूमे मनवा ।
4
हार के जीती
जीत के हारी पिया!
प्रेम की बाजी ।
5
सँजोए रखे
फूलों से बेहतर
तेरे सितम ।
6
प्रीत निभाती
मरणोपरांत भू
ले आगोश में
7
नश्वर जग
जिन्दगी है बेवफा
मौत सनम ।
8
तमस हटे
आलोकित हो पथ
ज्ञान दीप से
9
बंजारा हूँ मैं
भटकूँ योनियों में
है ठौर कहाँ …??
12 10
भीगी पलकें
यादों की महफिल
तन्हा नहीं मैं“
ये सभी हाइकु हिंदी हाइकु में प्रकाशित हुए है जिसका लिंक यहाँ दिया गया है
http://hindihaiku.wordpress.com/2013/05/07/5685/#comment-4540
ये सभी हाइकु हिंदी हाइकु में प्रकाशित हुए है जिसका लिंक यहाँ दिया गया है
http://hindihaiku.wordpress.com/2013/05/07/5685/#comment-4540















waah bahut sundar
जवाब देंहटाएं@नील सिंह -- thnx :)
जवाब देंहटाएं