BLOG DESIGNED BYअरुन शर्मा 'अनन्त'

गुरुवार, 28 मई 2015

जेठ की दुपहरी



1.
आ रे बदरा

लांछ्नाये जलाती
भरो अँचरा

2.

ताप संगत
खिले गुलमोहर 
नवरंगत

3.

धूप से मिली
मृदु मंद बयार 
लू बन चली
4.
कुछ सूखते
कुछ निखर जाते
ताप से वृक्ष
5. 
धूप प्रखर 
लम्बी परछाईयाँ
सिमटी घर
6.
पाकर धूप 
खिल गए सुमन
निखरा रूप
7.
चिहुँके पथ
जेठ की दुपहरी
स्कूल की छुट्टी
8.
चहके बच्चे 
फुफकारती लू के
टूटे है दंत
९.
धूप में खड़ा
बाँट रहा पलाश
रँग  प्रीत के
10.
शीतल छाँव
धूप का महादान
दंभित तरु
११.
धूप  या छाँव
चलते रहे राही
ढूंढते ठाँव

१२.
गली ,चौबारे
चहक रहे बच्चे
बिसूरती लू ।



रविवार, 24 मई 2015

आरक्षण का रथ



विकास पथ
आरक्षण का रथ
शिथिल गति

 मेघा निगले
आरक्षण के कीड़े
नेता देश के

 जुती भारती
आरक्षण के रथ
लंगड़ी घोड़ी

खिले सुमन
छिद्रित  पंखुरियाँ
बीज हैो ेंबींधे( रुग्ण  है जड़ )




बुधवार, 15 अप्रैल 2015

आरक्षण का पुल



 पाट न पाई
आरक्षण का पुल
जात  की खाई ।

चुनावी खेल
जाति समीकरण
संसद रेल  ।

वर्ग सामान्य
काम मिला न स्कूल
धिक्कारे कुल ।

मेघा औसत
आरक्षण सौगात
बाबू से ठाट । 








मिटेगा भेद
आरक्षण सन्देश
हारा  उद्देश्य ।

हरि  के पट
खोलेगा आरक्षण
अछूत प्रश्न ।