BLOG DESIGNED BYअरुन शर्मा 'अनन्त'

बुधवार, 11 नवंबर 2015

दीप काफिले




अम्बर पर
बना रहा रंगोली
रॉकेट बम

सजाये दीप
भू से अंबर तक
रॉकेट बम

 देव दिवाली
जलविहार करे
दीप  काफिले

दिवाली रात
धमाको से आहत
जागी प्रकृति

द्वार अंकित
लक्ष्मी चरण चिन्ह
आशा के दीप

 दीये जलते  -
गुजारे साथ कभी
लम्हे छेड़ते

अखंड दीप
मर के जला गया
आँखों का दानी

दूधिया रात
ढोते महानगर
दीप  का तल

घर अँधेरा
जला रहे दीपक
फोन , नेट में

मासूम बच्चा
जला रहा दीपक
दीपक तले




गुरुवार, 24 सितंबर 2015

टूटा सितारा



आई थी रात
यूँ ही बस मिलने
ठहर गयी

दिखाई दिया
गुमनाम सितारा
टुटा  था  जब

टूटा  सितारा
फिर खो गया कहीं
किसी का  प्यारा

मंगलवार, 22 सितंबर 2015

यादो के झूले


लेती आशीष
छू माता के चरण
वट की जटा

 होले से ठेले
वट की छाँव डले
यादो के झूले

वर्षा के बाद
साफ़ हो गये  दिल
तने पे खुदे