मंगलवार, 5 नवंबर 2024
गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024
ज्योति पर्व है
माँ लक्ष्मी की कृपा सभी पर बनी रहे ☺
#हिंदी_हाइकु
हवाई दीप 
चंद्रमा को खोजते 
उड़न दस्ते। 
नभ में गश्त
हवाई दीपकों की 
चंद्र लापता।
देहरी दीप
घटती बढ़ती लौ
इन्तजार की ।
रंग रोगन 
नवीन वस्त्र धारे
खुश दीवारें।
रॉकेट झड़ी
भू से अम्बर तक 
विद्युत् लड़ी।
आतिशबाजी
अम्बर प्रांगण में 
सजी रंगोली।
द्वार पे मंडा 
लक्ष्मी चरण चिन्ह 
आशा के दीप।
पोते को मिली
दादा की वसीयत 
आंखों का दान । 
जी उठे फिर
करके अंगदान
बुझे दीपक। 
अंधी सुरंगें
लगी जगमगाने
नैन जो पाये।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)














