BLOG DESIGNED BYअरुन शर्मा 'अनन्त'

बुधवार, 27 जनवरी 2016

स्नोजिला तुफाँ-



बर्फ ही बर्फ
बिछी  हर तरफ  -
रिश्तो के रूप

स्नोजिला तुफाँ-
तकनीकी से स्पर्धा
जीती प्रकृति

बर्फ ही बर्फ -
प्रकृति ने उकेरी
छवि रिश्तों की

हिम संसार -
ले रही है आकार
संवेदनायें

दागे बुलेट
खोलते ही कपाट -
सर्द बयार


गुरुवार, 31 दिसंबर 2015

नया है साल -

नव वर्ष की मंगलमय शुभकामनाओं सहित :)

ले कोरा पृष्ठ
आया नवल  वर्ष
भरेगा काल ।

 नया है साल -
ढूँढ रही डायरी
कोरे कागज

साल है नया
धारे है वस्त्र नया
पुराने स्वप्न /. खंडित स्वप्न / अपूर्ण स्वप्न









शुक्रवार, 4 दिसंबर 2015

मन सिद्धार्थ


सभी हाइकुकारों को हाइकु दिवस की ढेरों बधाई एवं शुभकामनाये :)
भटक रहा
कुछ तो तलाशता
सब में बुद्ध

भटक रहा
हाइकु तलाशता
मन सिद्धार्थ

तंग वस्त्रो में
उभरता यौवन -
हाइकु विधा

तंग वस्त्रो में
सिमटी यवनिका -
हाइकु  विधा

बाँधो  से घिरी
उफनती सरिता -
हाइकू विधा

भू का श्रृंगार
लिखे शॉर्टहैंड में -
हाइकु  विधा

हाइकु  विधा -
लिख दी है कविता
शॉर्टहैंड में