BLOG DESIGNED BYअरुन शर्मा 'अनन्त'

शुक्रवार, 15 मई 2020

कुटुंब


उधड़े रिश्ते 
सिलती रही अम्मा 
सांझा कुटुंब 

साँझी अंगीठी 
रोटियों संग पके 
चुहल मीठी 

जली ही सही
साँझे चूल्हे में पकी
रोटियाँ मीठी 

रजनीगंधा
फूलों में गुँथे फूल
सह कुटुंब 

साझा कुटुंब 
घटाती बढ़ाती माँ 
रिश्तों में नून


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें