रविवार, 29 सितंबर 2013
रविवार, 22 सितंबर 2013
शुक्रवार, 20 सितंबर 2013
शनिवार, 14 सितंबर 2013
हमारी राष्ट्रभाषा
भाषा न होती
कैसे बातें करते
फूल तितली
म से
मकड़ी
अंग्रेजी की
जाल में
हिंदी जकड़ी
पाना है
मान
माता देश
भाषा का
करें सम्मान
मौन चकोर
या लहरो का शोर
भाषा सबकी
हिंदी है
भोली
हर भाषा
की बनी
शरणस्थली
आये ना राम
विवेकानंद करे
हिंदी उद्धार
सबको प्यारी
जननी जन्मभूमि
भाषा अपनी
माँ हुयी
ममी
पिता हो गए डेड
हिंदी अनाथ
कोने मे
खडी
हमारी राष्ट्रभाषा
सहे उपेक्षा
हो गयी बात
इशारो इशारो मे
कथा समाप्त
बुधवार, 4 सितंबर 2013
तमस हटा
कुम्हार गढ़े
अनगढ़ माटी से
सुघड़ घड़े
गुरु ईश्वर
मिले चरणरज
मुक्ति सहज
गुरु सुनार
तपा गला के गढ़े
कुंदन हार
तमस हटा
आलोकित हो पथ
ज्ञान दीप से
ज्ञान सरिता
बहती चतुर्दिक
कहाँ खोजता …?/लगाओ गोता
निर्मल पन्नेउज्ज्वल गुणगाथालिखे लेखनी ।
धूप न बाती
हरे मन का तम
मणि ज्ञान की
चोरी हो गया
अमूल्य ज्ञान धन
सुना है कभी --??
ज्ञानदीपक
लड़े अंधेरो संग
छुपे हैं नीचे
गिर रहा है
नैतिक मूल्य संग
शिक्षा का ग्राफ
अधर्म गुरु
विद्यार्थी धृतराष्ट्र
महा भारत
गीता कुरान
चारित्रिक निर्माण
हुयी कुर्बान /बुझी लोबान
बदल रही
परिभाषा-- या फिर-
मानसिकता …। ?!
शिक्षा संस्थान
चरित्र निर्माण की
बंद दुकान
पढ़ाता रहा
सत ,धर्म का पाठ
लूटता रहा
अंतरजाल /(इंटरनेट )
बनी शिक्षा की रीढ़
बुद्धि कंगाल
गूगल बांटे
अमुल्य ज्ञान निधि
बटोरे जग
पलटो देखो
हर सिक्के के होते
दो दो पहलु
बड़ी मायावी
गूगल की गलियाँ
ठगा विवेक
सड़ने लगे
अधपके फल भी
फैली दुर्गंध
आंख का अँधा
नाम नयनसुख
काली का धन्धा
काली का धन्धा
सदस्यता लें
संदेश (Atom)