अम्बर पर
बना रहा रंगोली
रॉकेट बम
सजाये दीप
भू से अंबर तक
रॉकेट बम
देव दिवाली
जलविहार करे
दीप काफिले
दिवाली रात
धमाको से आहत
जागी प्रकृति
द्वार अंकित
लक्ष्मी चरण चिन्ह
आशा के दीप
दीये जलते -
गुजारे साथ कभी
लम्हे छेड़ते
अखंड दीप
मर के जला गया
आँखों का दानी
दूधिया रात
ढोते महानगर
दीप का तल
घर अँधेरा
जला रहे दीपक
फोन , नेट में
मासूम बच्चा
जला रहा दीपक
दीपक तले