अम्मा के नाम
छात्रावास से पाती
थे कुछ पत्ते।
छात्रावास से पाती
थे कुछ पत्ते।
सहेजे पत्ते
छात्रावास में बच्चे
दर्द एक सा ।
छात्रावास में बच्चे
दर्द एक सा ।
नही आवारा
भटकता पल्लव
भाग्य का मारा ।
शाख से जुदा
उड़ा हवा में पत्ता
है मनचला ।
भटकता पल्लव
भाग्य का मारा ।
शाख से जुदा
उड़ा हवा में पत्ता
है मनचला ।