बंगाल में हमारे घर की पूजा का दो दृश्य
photo credit +Radhika Agarwal
वसंत पंचमी की हार्दिक शुभ कामनाएँ☺
तुमि लाउ माँ पुस्तकेर भार, आमाके दाउ माँ ज्ञानेर भार
बंगाल में सरस्वती पूजन करते वक्त ये मन्त्र हम दोहराते थे अर्थात माँ इन पुस्तकों का भार तुम लो और हमें ज्ञान से परिपूरित करो । इसी भावना से बंगाल में दो दिन सारी पुस्तकेमाँ शारदे को समर्पित कर देते है विद्यार्थी । पर वक्त के साथ जरूरते बदल गयी पढ़ने के साधन बदल गए तो पूजा का स्वरूप भी बदल गया |
शारदोत्सव~
लैपटॉप की पूजा
पोथी के साथ
माँ शारदे की कृपा आप सभी पर बनी रहे 🙏